नमस्कार! आप सभी का स्वागत है हमारे इस भावनाओं से भरे लेख “झूठे मतलबी रिश्ते शायरी” में। रिश्तों की बुनियाद हमेशा सच्चाई और भरोसे पर टिकी होती है लेकिन जब यही रिश्ते झूठ और स्वार्थ से भर जाएं तो दिल को ऐसा घाव देते हैं जिसे भरने में ज़िंदगी लग जाती है। जब हर मुस्कान के पीछे कोई चाल छुपी हो और हर मीठा शब्द किसी स्वार्थ की चादर ओढ़े हो, तब वो रिश्ते झूठे और मतलबी कहलाते हैं।
इस शायरी संग्रह में हम उन भावनाओं को आवाज़ दे रहे हैं जो अक्सर दिल में दब कर रह जाती हैं, जब कोई अपना सिर्फ अपने मतलब के लिए साथ हो और दिल को धोखा दे जाए। अगर आप भी कभी ऐसे रिश्तों से गुज़रे हैं तो ये सभी झूठे मतलबी रिश्ते शायरी आपके जज़्बातों को बयां करेंगी। पढ़िए, महसूस कीजिए और खुद को हल्का कीजिए इन दिल को छू जाने वाली झूठे मतलबी रिश्ते शायरी पंक्तियों के साथ।
The Best & Unique “झूठे मतलबी रिश्ते शायरी” For You:

जिस जहा में हम रहते हैं, सनम तेरा भी घर यही है। मतलब के लिए साथ थी मेरा, मतलब के लिए ही तुम्हें भी कोई छोड़ेगा।।
दुःख देना जरूरी था, दुःख सहना भी मेरे लिए जरूरी था। दिखा दी तूने दुनिया का सच, यह दुनिया भी कितना मतलबी और झूठी था।।
सच हमेशा करवा है, झूठे रिश्ते में मैं उलझा था। झूठा का पर्दा उठ गया, मतलब से मतलबी भी मेरे नजरो में आ गया।।

दुख का समंदर का किनारा भी गहरा, सच्चे और झूठों में यह जिन्दगी भी पूरा उलझा। हर कोई खुद को अच्छा बताता है, वक़्त आने पर सबका असली चेहरा, खुद व खुद दिख ही जाता है।।
सच में तुम जरूरी थे मुझे, पर अब तेरे नाम से भी नफरत हो गया। जबसे असलियत सामने आई है तुम्हारी, सच कहता हूं, अपने पसंद से ही मुझे नफरत हो गया।।
मतलबी ज़माना है, यह हमने हर बार सुना है। ज़माना को मतलबी बता कर, इंसान ही सबसे बड़ा झूठा है।।
रिश्तों की कीमत वहाँ नहीं होती, जहाँ मतलब की बोली लगती है। झूठी मुस्कानें और मीठे बोल, मतलब निकलते ही सब बदल जाते हैं।।

वो मुस्कुरा के मिले, लगा अपना बना लिया, पर वक्त ने दिखा दिया, रिश्ता तो मतलब का था। जो साथ थे जब तक जरूरत थी, अब नाम तक लेना गुनाह कर दिया।।
मतलब के लिए जो साथ थे, अब वो गैरों से भी दूर हैं। रिश्तों की दुनिया में अब, इंसानियत सबसे मजबूर है।।
झूठे मतलबी रिश्ते शायरी दिल की गहराइयों से निकले उन एहसासों की आवाज़ है जो झूठ और मतलब से भरे रिश्तों की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है। जब रिश्तों में अपनापन सिर्फ दिखावे का हो और भावनाएं केवल स्वार्थ के लिए इस्तेमाल की जाएं तब इंसान टूट जाता है। ऐसी शायरी में दर्द, धोखे और अधूरेपन की भावना साफ झलकती है जो उन लोगों को आईना दिखाती है जो रिश्तों को सिर्फ अपने फायदे के लिए निभाते हैं। ये शायरी न सिर्फ हमारे जख्मों को बयान करती है बल्कि हमें सतर्क भी करती है कि किन लोगों से दूरी बनाकर चलना चाहिए।
>> जरूर पढ़ें: खूबसूरत रोमांटिक शायरी
झूठे रिश्तों की शायरी एक ऐसी कलम है जो दर्द को शब्दों का रूप देती है और दिल में छिपे तूफान को शांत करने का जरिया बनती है। मतलबी दुनिया में जब रिश्ते सिर्फ ज़रूरतों के हिसाब से निभाए जाते हैं तब ये झूठे मतलबी रिश्ते शायरी एक सहारा बनती है उन लोगों के लिए जो सच्चे रिश्तों की तलाश में हैं। ये भावनाएं उन लम्हों को बयां करती हैं, जब किसी ने हमारे साथ सिर्फ अपना काम निकालने के लिए नज़दीकियां बढ़ाईं और फिर हमें अकेला छोड़ दिया।
ऐसे झूठे और मतलबी रिश्तों पर लिखी शायरी एक सच्चाई है जिसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह सभी झूठे मतलबी रिश्ते शायरी में से कम से कम एक शायरी तो जरूर आपको पसंद आया ही होगा।।